In the Sushant Singh Rajput case, the names of many big stars of Bollywood are coming out in the drugs angle. NCB's Radar, which is investigating the drugs case, has many big celebs of Bollywood involved. According to media reports, the names of celebs like Deepika Padukone, Shraddha Kapoor, Rakul Preet Singh, Sara Ali Khan have appeared in this case. At the same time, a complaint has been filed in a Bihar court against 8 film personalities including actress Deepika Padukone in the case related to the drugs connection of Bollywood.
सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए ड्रग्स एंगल में अब बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के रेडार पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान जैसे सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं. वहीं, बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन से जुड़े मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण समेत 8 फिल्मी हस्तियों के खिलाफ बिहार की एक अदालत में परिवाद दर्ज किया गया है.
#DrugsCase #DeepikaPadukone #ShraddhaKapoor