प्रयागराज में चकिया स्थित अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान को पोकलैंड और जेसीबी लगाकर गिरवा दिया गया. तकरीबन 5:30 घंटे में उनका किले जैसा मकीन जमींदोज कर दिया गया. इस दौरान फोर्स की इतनी संख्या थी कि किसी ने भी विरोध करने की हिम्मत नहीं की. बता दें अब तक अतीक अहमद की 300 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क और जमीदोज कर दी गई है.
#Atiqahmed #CMYogi #Uttarpradeshnews