Saddened by the behavior of opposition MPs in Rajya Sabha against agricultural bills, Deputy Chairman Harivansh Narayan Singh, who went on a day-long fast, has broken his fast. JDU MP in Lok Sabha Lalan Singh along with other party MPs in Delhi reached his residence and gave juice to Harivansh and broke his fast.
कृषि विधेयकों के विरोध में राज्यसभा में विपक्षी सांसदों के व्यवहार से दुखी होकर एक दिन के उपवास पर गए उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने अपना उपवास तोड़ दिया है. लोकसभा में जेडीयू सांसद ललन सिंह दिल्ली में पार्टी के अन्य सांसदों के साथ उनके आवास पर पहुंचे और हरिवंश को जूस पिलाया और उनका उपवास तुड़वाया।
#RajyaSabha #HarivanshNarayanSingh #AgricultureBill2020