यमुना नहर में दोस्तो के साथ नहाने गए युवक का शव खासी मशक्क़त के बाद नहर से बाहर निकाला गया। बाद में मृतक को सुपुर्दे ख़ाक किया गया। गौरतलब है कि सोमवार को कोतवाली बेहट कस्बे के मौहल्ला सड़कपार निवासी करीब 18 वर्षीय अयाज़ पुत्र कौशर दयालपुर रोड पर पूर्वी यमुना नहर में नहाने गया था। इसी दौरान नहाते समय वह डूब गया था। युवक के डूबने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के डूबने की खबर लगते ही पूर्व एमएलसी उमर अली खान भी मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों से वार्ता कर नहर का पानी कम कराया। गोताखोरों की मदद से पुलिस व परिजन युवक की तलाश में जुटे रहे थे जो काफी मशक्कत के बाद उसका शव ढूंढने में कामयाब रहे।