वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव भरतिया में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी जबकि दूसरा साथी घायल हो गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच में जुट गई है ।
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर रात प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है । बता दें कि गांव परखम गूजर निवासी 25 वर्षीय साहब सिंह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था । उसके दो दोस्त भी साथ आए थे। युवकों के घर आने की जानकारी लगते ही प्रेमिका के परिजनों ने शोर मचा दिया और ग्रामीणों की मदद से उन्हें पकड़ लिया । परिजनों ने उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान जहां उनमें से एक युवक भाग जाने में सफल हो गया। वहीं साहब सिंह की मौत हो गई तथा उसका दूसरा साथी घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या तथा उसके साथी को बंधक बनाए जाने की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल के साथ साथ सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया और कमरे में बंद युवक को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मौके से फरार लड़की के परिजनों की तलाश में दबिशें दी जा रही है । वहीं ग्रामीणों का कहना था कि तीन युवक आए और गांव की नाबालिग किशोरी को उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान शोरगुल सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी और पिटाई के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
वहीं घटना के सम्बंध में एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले 7 नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनमें से 4 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल साक्षी की उपचार के दौरान मौत हो गई है परिजनों के द्वारा जो तहरीर दी गई है उसी के आधार पर कार्यवाही की जा रही है जो लोग फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ।