दिशा-पायल से नाइंसाफी पर चुप क्यों हैं बॉलीवुड के बड़े लोग? क्या अनुराग कश्यप की होगी गिरफ्तारी? इस मुद्दे पर वानी यास्मीन ने कहा, मैं देश की हर महिला के साथ हूं, जिसके साथ यौन शोषण हुआ है. अगर किसी के साथ यौन शोषण हुआ है तो पुलिस में शिकायत करे. पुलिस कुछ नहीं कर रही है तो कोर्ट में जाना चाहिए. पर आप अगर सोशल मीडिया, टीवी मीडिया पर जा रहे हैं तो आप क्या साबित करना चाहती हैं.
#Betiyon_ko_Insaaf #Desh_For_Disha #DeshKiBahas #AnuragKashyap