जेल से भागा हिस्ट्रीशीटर घरवालों से मिलने आया

Patrika 2020-09-21

Views 46

जेल से भागा हिस्ट्रीशीटर घरवालों से मिलने आया
- पुलिस ने कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-9 व आस-पास की झोंपडि़यां खंगाली
- पुलिस की घेराबंदी व चार-पांच घंटे की सघन तलाशी के बावजूद हाथ से निकला हिस्ट्रीशीटर
जोधपुर.
हत्या के मामले में न्यायिक अभिरक्षा के दौरान जोधपुर सेन्ट्रल जेल की दीवार फांद फरार होने वाला हिस्ट्रीशीटर सोमवार को कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में इसरो के पास स्थित झुग्गी झोंपड़ी में घरवालों से मिलने पहुंचा। उसको पकडऩे के लिए पुलिस ने घेराबंदी की और चार-पांच घंटे तक सघन तलाशी ली, लेकिन हिस्ट्रीशीटर हाथ से निकल गया।

पुलिस के अनुसार जालोर में भाद्रार्जुन थानान्तर्गत ऊकली निवासी कैलाश उर्फ डोडिया पुत्र बंशीलाल बावरी हिस्ट्रीशीटर है। हत्या के मामले में चौहाबो थाना पुलिस ने उसे २९ जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। गत १२ जुलाई को वह जेल में क्वॉरंटीन जेल से नजरें बचाकर गायब हो गया था और फिर पिछले हिस्से की दीवार फांदकर भाग गया था। उसके खिलाफ रातानाडा थाने में एफआइआर दर्ज है।
उसके माता-पिता व अन्य घरवाले दल्ले खां की चक्की चौराहे के पास झुग्गी झोंपड़ी में रहते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वो कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-९ के आस-पास की झुग्गी झोंपड़ी में रहने लगे हैं। इस बीच, हिस्ट्रीशीटर के दोपहर में घरवालों से मिलने आने की सूचना मिली।

पुलिस भी हरकत में आई और एडीसीपी (पूर्व) भागचंद मीणा के नेतृत्व में रातानाडा, बासनी, कुड़ी भगतासनी थानों की पुलिस व आरएसी के जाब्ते ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। झुग्गी झोंपडि़यों के अलावा सभी झाडि़यां तलाश की गई, लेकिन डोडिया पकड़ में नहीं आया। पुलिस को अंदेशा है कि वह झाडि़यों से होकर भाग गया। झाडि़यों से उसके चोटिल होने की आशंका भी जताई जा रही है। सादे वस्त्रों में क्षेत्र में पुलिस तैनात की गई है।

Share This Video


Download

  
Report form