मवेशी बांधने के विवाद को लेकर दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आए भाई को भी जमकर पीटा। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के नेरा गांव निवासी मोनू शर्मा ने बताया कि सुबह अपने दरवाजे पर खड़ा था। तभी गांव के ही बड़े पंडित व छोटे पंडित उसकी जगह पर अपनी भैंस बांधने लगे। विरोध करने पर मारना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर बचाने आए भाई सोनू को भी जमकर पीटा। परिजनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।