एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) के बाद अब रूपा दत्ता (Rupa Dutta) ने भी जाने-माने अभिनेता, निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. रूपा दत्ता (Rupa Dutta) कि साल 2014 में जब मैं अनुराग कश्यप से बातें करती थी. बाद में उसके घटिया बात करने की वजह से ही मैंने उससे बात करनी बंद कर दी थी. रूपा दत्ता (Rupa Dutta) ने न्यूज नेशन से विशेष बातचीत में खुलासा करते हुए कहा कि घटियापन की हद भी इस आदमी को मालूम नहीं है.
#PayalGhosh #Anuragkashyap #AnuragKashyapControversy #Rupadatta