वंदे भारत मिशन के तहत 91 भारतीय पहुंचे घर, 14 दिन रहेंगे क्वारैंटाइन

Bulletin 2020-09-21

Views 14

कोरोना के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को देश में लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है। इसके तहत दुबई में फंसे भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान आज इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा। इस विशेष विमान से दुबई में फंसे 91 भारतीय इंदौर पहुंचे| सबसे पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग समेत मेडिकल जांच की गई। इसके बाद इन्हें 14 दिन के होम क्वारैंटाइन पर घर भेज दिया गया। देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की एक फ्लाइट 91 यात्रियों को लेकर दुबई से इंदौर विमानतल पर उतरी। इनमें से 84 यात्री कोरोना रिपोर्ट के साथ एयरपोर्ट पर उतरे। वहीं, 7 यात्री ऐसे थे, जिसके पास कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं थी। उनके एयरपोर्ट पर ही टेस्ट किए गए। इसमें सभी 7 यात्री निगेटिव पाए गए। इस प्रकार सभी निगेटिव यात्रियों को 14 दिन के होम क्वारैंटाइन में रहने का कहते हुए एयरपोर्ट से रवाना किया गया। इनमें 27यात्री इंदौर के थे। जबकि 64 यात्री अन्य जिलों के रहने वाले थे। अब तक कुवैत, लंदन, किर्गिस्तान, मास्को से भी फ्लाइट आ चुकी हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS