There is good news for tourists visiting Agra's Taj Mahal. In fact, the entry of tourists to the Taj Mahal was stopped from March 17 due to the growing infection of the Corona epidemic spreading across the country. Which means that from today, tourists will be able to see the Taj Mahal and the fort of Agra. However, the Archaeological Survey of India officials have made all necessary arrangements to reopen both the sites.
आगरा का ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल देश भर में फैली कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते 17 मार्च से ही ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री को बंद कर दिया गया था. जिसे सोमवार यानी की आज से पर्यटक ताजमहल और आगरा का किले का दीदार कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों ने दोनों स्थलों को फिर से खोलने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं।
#Unlock4.0 #Tajmahal