Indian Railways has started 40 clone trains of 20 pairs i.e. on certain routes from today. The Railway Ministry said in a statement that these trains are different from Shramik Special and Special trains. Let us tell you that in the stations for which there are more passengers, clone trains are being run to increase the frequency of trains. With the help of these cloned trains, the railway wants to provide freedom to the passengers from the hassle of waiting tickets. According to the information given by the railway, cloned trains are being run between those stations for which the demand for tickets is high.
भारतीय रेलवे ने आज से कुछ खास रूट्स पर 20 जोड़ी यानि की 40 क्लोन ट्रेनों की शुरुआत की है। रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ये ट्रेनें श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेनों से अलग हैं। आपको बता दें कि जिन स्टेशनों के लिए ज्यादा यात्री हैं, वहां ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के लिए क्लोन ट्रेनें चलाई जा रही हैं।इन क्लोन ट्रेनों की मदद से रेलवे वेटिंग टिकट के झंझट से यात्रियों को आजादी दिलाना चाहती है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक क्लोन ट्रेनों को उन स्टेशनों के बीच चलाया जा रहा है, जिन स्टेशनों के लिए टिकटों की डिमांड ज्यादा होती है।
#IndianRailways #CloneTrains