दिशा सालियान को इंसाफ दिलाने की न्यूज नेशन की मुहिम को देश के हर तबके का समर्थन मिल रहा है. बॉलीवुड से लेकर राजनीति के दिग्गज भी इस मुहिम में न्यूज नेशन के साथ हैं. वहीं न्यूज नेशन की टीम ने शनिवार सुबह दिशा मामले से जुड़े अहम सबूत सीबीआई को सौंप दिए. सूत्रों के अनुसार, शाम को सीबीआई ने इन सबूतों पर संज्ञान लिया. अब सीबीआई मुंबई जाकर दिशा मामले की जांच करेगी.
#DishaSalian #CBI #SushantSinghRajput