बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने दिया यह बड़ा बयान
#lockdown #bhajpa vidhayak #surendra singh #bad bayan
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर देश में हो रहे बेरोजगारी के सवाल पर कहा कि जनसंख्या नियंत्रण का कानून जब तक देश में नहीं बनेगा तब तक विकास का किया हुआ काम बहुत बढ़िया दिखाई नहीं देगा जो परिस्थिति होती है वह अकेले जनसंख्या नियंत्रण होने के कारण सब बर्बाद हो जाता है हां कानून आ रहा है जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए नहीं आया तो मेरे भाई सब कुछ होते हुए भी हिंदुस्तान हिंदुस्तान नहीं रहेगा । 50 वर्षों बाद न आप पत्रकार रहोगे। ना सुरेंद्र सिंह का वंशज रहेगा यहां शुद्ध रूप से इस्लाम रहेगा जिस तरह से इंसानी करण के लिए अंधे होकर लोग बच्चा पैदा कर रहे हैं उस हिसाब से नियंत्रण नही हुआ तो देश में 50 वर्षो बाद अपनी इस रुप में नहीं रहेगा।
2- वहीँ चाइना के सवाल पर विधायक ने कहा कि दुनिया जिसको महाकाल मानती थी मोदी का चरित्र उसको फुटबॉल बना दिया चाइना नेहरू के जमाने से लेकर मनमोहन सिंह के जमाने तक महाकाल था आज मोदी के जमाने में फुटबॉल है हमारी सेना लात से मार करके 300 मीटर पीछे कर देती है बोलो भारत माता की जय , मोदी जी की जय , पत्रकार होते हुए भी बोलो नहीं तो पूरी दुनिया देखेगी। आज वही देश है जो बॉर्डर पर चाइना झूठे फायर करता था