Everyone is waiting for AIIMS report in Sushant Singh Rajput case because only then it will be clear whether it is a case of suicide or a murder. But it seems that the wait is going to be long. According to reports, the meeting of AIIMS doctors with CBI was now postponed till Tuesday.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक रहस्य बनी हुई है. हर कोई उनकी मौत की वजह जानना चाहता है. अब सभी को सुशांत केस में AIIMS की रिपोर्ट का इंतजार है. इस रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि सुशांत की मौत सुसाइड है या हत्या. लेकिन सुशांत के फैंस को इस रिपोर्ट का अभी और इंतजार करना पड़ेगा. खबरों के मुताबिक आज AIIMS डाक्टरों की सीबीआई के साथ होने वाली बैठक टल गई है.
#SushantSinghRajputCase #AiimsReport #CBI