लाइव मौत, बचती जिंदगी और इंसानियत

Patrika 2020-09-20

Views 28

जाके राखो साईंया, मार सके ना कोई। जनपद शामली में सड़क दुर्घटना में मौत की जीती जागती तस्वीर सामने आई है। मौत के बाद दो युवकों की बचती जिंदगी ने इंसानियत की मिसाल कायम की है। जहां तेज गति से रॉंग साइड से आ रहे ट्रक ने दो युवकों को कुचलते हुए सामने से आ रहे बाइक पर सवार दो युवकों को भी टक्कर मार दी है। वही घायल दोनो युवकों में से एक युवक ने अपनी ज़िन्दगी की परवाह न करते हुए मृतकों को जाकर देखा और तुरंत पुलिस को फोन किया। जिसके बाद पुलिस ने भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया है। वही घटना की सूचना पर पहुँचे परिजनों ने हंगामा करते हुए हाइवे जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे का है रॉंग साइड से आ रहे तेज गति से एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया है। इतना ही नहीं ट्रक चालक दोनों युवकों को काफी दूर तक खींचते हुए ले गया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वही सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि रॉंग साइड से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दो युवकों को कुचलने के साथ-साथ सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को भी जोरदार डटकर मारी है। हालांकि इस घटना में सामने से आ रहे दोनों युवक घायल हुए हैं। जबकि कुचले गए दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी है। वहीं ट्रक की टक्कर से घायल युवकों में से एक युवक ने इंसानियत की मिसाल कायम की है। तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि मौत के मुंह से बचने के तुरंत बाद युवक ने ट्रक से कुचले दोनो युवकों को जाकर देखा तो दोनों युवक मर चुके थे। वही घायल युवक ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद घटना को आजम देकर भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। वही जो युवक ट्रक की चपेट में आये है वह गाँव मुंडेट के रहने वाले थे जो बैट्री बनाने की दुकान पर काम करते थे और दोनो युवक खाना खाने के लिए अपने घर जा रहे थे। वही दोनो युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुँचे परिजनों ने दोनों युवकों के शवों को हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। जिसमें दोनो युवकों के परिजनों और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक भी हुई है। वही मौके पर पहुँचे सीओ सिटी ओर एसडीएम ने परिजनों को किसी तरह समझाबुझाकर जाम खुलवाया है। वही पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS