आगरा के थाना मनसुखपुरा में 9 सितंबर को ग्राम कऐडी में एक गरीब दलित परिवार पर समाज के कुछ अराजक तत्वों ने रात्रि में लाठी-डंडों कुल्हाड़ी अन्य धारदार हथियारों से परिवार के सदस्य के लोगों पर हमला बोल दिया, जिससे परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा की इलाका सवर्ण बाहुल्य क्षेत्र है। दलित समाज के कुछ ही परिवार रहते हैं। घटना के बाद अभी तक पुलिस ने मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है, जो आए दिन दलित परिवार पर राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे हैं, राजीनामा न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। दबंगों की धमकी से दलित परिवार के लोग भागकर अपनी रिश्तेदारी में छिपकर रह रहे है। दलितों को घरों से बाहर निकलने भी नहीं दिया जा रहा है, पुलिस द्वारा इस संबंध में कठोर कार्यवाही न करने तथा गिरफ्तार न करने के कारण पूरे दलित समाज में रोष व्याप्त है। अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की गई तो दलित समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।