समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व संडीला प्रभारी धर्मवीर सिंह यादव व मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी द्वारा आज समाजवादी पार्टी के एमएलसी मिसबाहुद्दीन की अध्यक्षता में आज संडीला में विधायक जी के निवास स्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से तहसील स्तर पर दिनांक 21 सितंबर 2020 को महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तरप्रदेश को समाजवादी पार्टी द्वारा दिये जा रहे ज्ञापन को लेकर चर्चा की गई और सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि ज्ञापन में सभी साथीयो को मास्क लगाकर आने को कहा गया। अन्य चर्चाएं भी की गई। बैठक में मुख्य रूप से एमएलसी मिसबाहुद्दीन व जियाउददीन जिला पंचायत सदस्य,गजेंद्र बहादुर सिंह, अकील अंसारी नगर अध्यक्ष, विशाल अर्कवंशी,नदीम मंसूरी,अभय अर्कवंशी,करन सिंह, विवेक मिश्रा, शादाब,मो शाहिल,वारिश साहिनी, मो हसनैन,अरमान अली,नरेंद्र रावत,सावन अर्कवंशी, मो तालिब,हितेंद्र अर्कवंशी, नदीम मंसूरी,मो जुहैब,वारिश सहित तमाम साथी उपस्थित रहे।