सिपाही द्वारा दिव्यांग की पिटाई का मामला तूल पकड़ते नजर आ रहा है । आज समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सौरीख थाना में हल्ला बोलते हुए दोषी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई । मुकदमा दर्ज ना होने पर सपाइयों ने सड़क पर उतर कर आंदोलन की भी चेतावनी दी ।
बताते चलें कि शुक्रवार को ई-रिक्शा हटाने को लेकर दिव्यांग और सिपाही में तू तू मैं मैं हो गया । जिसके बाद सिपाही किरण पाल ने सुदीप पुत्र दलवीर सिंह निवासी वीरभान नगला थाना सौरीख की पिटाई कर दी और उसको खींचते हुए थाने ले आया । जहां धक्का मार कर उसको जमीन पर गिरा दिया । जिसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया । वही टीवी चैनल पर खबर चलने के बाद एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने सिपाही को लाइन हाजिर करने के बाद उसको निलंबित कर दिया । मामले में आज पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में सपा नेताओं ने सौरीख थाना में हल्ला बोल दिया। यहां इन्होंने थाना प्रभारी से दोषी सिपाही किरण पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी और उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो समाजवादी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे ।