लव जिहाद व धर्मांतरण की गतिविधियों के बारे में मोहसिन रजा ने कही यह बात
#lockdown #lovejihad #dharmantran #mohsinrazza #kahiyah baat
लखनऊ. लव जिहाद और धर्मांतरण की गतिविधियों को योजनाबद्ध तरीके से कुछ कट्टरपंथी संगठन लागू कर रहे हैं। लव जिहाद की विक्टिम अधिकतर हिन्दू धर्म की बालिका हो रही है। जिन्हें बहला फुसला कर पहले तो शादी फ़िर धर्म परिवर्तन की तरफ़ ले जाया जाता है। इस्लाम और क्रिश्चियनिटी अपनाने के लिये मजबूर किया जाता है। आवश्यकता पड़ने पर क़ानून बनाया जा सकता है।