शराबी की दुकान पर कार्यरत मुनीम से भरथना में बाइक सवारों ने की लूट, 60 ग्राम सोना लेकर हुए फरार। ऊसराहार में सर्राफा की दुकान पर कार्यरत मुनीम 60 ग्राम सोने लेकर भरथना में देने को जा रहा था तभी बीच रास्ते में बाइक सवार लुटेरे ने उन्हें झांसा देकर बाइक पर बैठा दिया और कुछ दूर ले जाकर उनसे 60 ग्राम सोना लूट कर फरार हो गए। फिर पीड़ित को सुनसान स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद पीड़ित पैदल ही उसराहार भरथना मार्ग पर पहुंचा। जहां पर उसने अपने मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सराफा दुकान के मालिक ने संबंधित थाने में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।