MI all-rounder Hardik Pandya on Friday took to the nets for a practice session with the bat and went on to execute a wide variety of shots. Hardik was seen training hard in a video shared on the franchise's official Twitter handle MI take on CSK in the opening match of IPL 2020 on September 19.
हार्दिक पंड्या आईपीएल के आगाज के लिए बिल्कुल तैयार हैं, आईपीएल के 13वें सीजन के लिए हांर्दिक ने जमकर प्रैक्टिस किया है. एक बार फिर हार्दिक आईपीएल में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर हार्दिक का बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए वीडियो शेयर किया है जिसमें वो धमाकेदार शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं, बता दें कि आईपीएल 2020 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपकिंग्स के बीच खेला जाना है
#IPL2020 #CSKvsMI #HardikPandya