चश्मदीद ने जो रौंगटे खड़े करने वाला खुलासा किया है, वह दिशा सालियान केस को नई दिशा देगा. दिशा सालियान केस के खुलासे से ही सुशांत सिंह राजपूत केस का खुलासा हो सकता है. 14वें फ्लोर से दिशा सालियान की बॉडी गिरती है और काफी दूरी पर पड़ी मिलती है. इस केस में कुछ न कुछ छिपाया जा रहा है.
#ExposeDishaSalianCase #NewsNation #DishaSalian