Recently, the Modi government implemented a new education policy in the country. The government claimed that this policy has been made completely according to the 21st century. Since then, programs are being organized by the Ministry of Education on this. President Ram Nath Kovind also attended a conference held on Saturday. Also talked about the new education policy in detail and explained its many benefits.
हाल ही में मोदी सरकार ने देश में नई शिक्षा नीति लागू की थी। सरकार का दावा था कि ये नीति पूरी तरह से 21वीं शताब्दी के हिसाब से बनाई गई है। इसके बाद से लगातार इस पर शिक्षा मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार को आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी हिस्सा लिया। साथ ही नई शिक्षा नीति पर विस्तार से बात की और इसके कई फायदे बताए।
#RamNathKovind #NationalEducationPolicy