आईजी का निरीक्षण मिली खामियां

Patrika 2020-09-19

Views 4

कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को फर्रुखाबाद के थानों का निरीक्षण किया. शहर के महत्वपूर्ण फतेहगढ़ कोतवाली में निरीक्षण के दौरान हिस्टीशीटर की लिस्ट, त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर के रखरखाव एवं उसमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टियों को चेक किया.इस दौरान थाने में पुलिसकर्मियों की मौजूद दो बाइकों पर नंबर न लिखा होने पर नराजगी जताते हुए एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
वीओ-पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल बुधवार देर रात को फर्रुखाबाद पहुंचे. गुरुवार को आईजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया.इसके बाद करीब 12 बजे आईजी मोहित अग्रवाल,एसपी व एएसपी और सीओ के साथ फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचे. आईजी ने कोतवाली परिसर के साथ कार्यालय का निरीक्षण किया और क्राइम से सबंधित रजिस्टर, माल खाने में हथियारों के स्टॉक आदि को चैक किया. इस दौरान उन्होंने पेंडिंग विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही थाना प्रभारी से क्षेत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान थाने के टॉप टेन अपराधियों व हिस्टीशीटर की समीक्षा भी की.उन्होंने कहा कि अपराधियों की फोटो होर्डिंग्स में लगाकर सड़कों पर लगवाया जाए ताकि जनता उनसे सतर्क रहे सके और पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सके.वहीं जनपद में खनन होने के सवाल पर कहा कि जल्द ही मामले पर कार्रवाई की जाएगी.आईजी को निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की दो बाइकें बिना नंबर के खड़ी मिली,जिस पर उन्होंने नराजगी जताते हुए एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आईजी ने पुलिस स्टाफ को हिदायत दी कि पुलिस थाने पहुंचने वाले फरियादियों से अच्छा व्यहवार करें

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS