Bollywood actress Raveena Tandon may have kept distance from the big screen, but on Instagram she never forgets to interact with her fans. On the Instagram, she definitely tells us a recipe related to skin or hair care, which she herself uses. Recently, the actress shared a video on social media where she not only talked about the problem of hair loss but also told her about DIY Homemade Hair Mask.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भले ही बड़े पर्दे से दूरी बना रखी हो, लेकिन इंस्टाग्राम पर वह अपने फैंस से इंट्रैक्ट करना कभी नहीं भूलती। वह आए दिन इंस्टाग्राम पर स्किन या हेयर केयर से जुड़ा एक ऐसा नुस्खा जरूर बताती हैं, जिसे वह खुद भी इस्तेमाल करती हैं। हाल ही में, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जहां उन्होंने बालों के झड़ने की समस्या को लेकर न सिर्फ बात की बल्कि उन्हें DIY होममेड हेयर मास्क के बारे में भी बताया।
#Raveenatandon #DIYVideo