गुरूवार को PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश और दुनिया की कई नामी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान फिल्म जगत की कई हस्तियों ने भी बधाई दी। आमिर खान, करण जौहर, शाहरुख खान, कंगना रनौत जैसी कई सितारों ने पीएम मोदी को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और फिर पीएम मोदी ने सभी का शुक्रियाअदा भी किया। हालांकि करण जौहर को शुक्रिया कहते हुए पीएम मोदी ने उनकी तारीफ क्या कर डाली कि लोगों ने कंगना का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। पिछले कुछ दिनों से कंगना और उनके समर्थक करण जौहर को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कंगना का बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही तनातनी में बीजेपी अभिनेत्री का समर्थन करते हुए नजर आई थी। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा करण जौहर की तारीफ करने पर सोशल मीडिया यूजर्स कंगना को बहुत मजाक उड़ा रहे हैं। कोई कंगना की रोते हुए फोटो शेयर कर रहा है, तो कोई वीडियो।