एमवाय अस्पताल की लापरवाही: मानव अधिकार आयोग ने मांगा 4 सप्ताह में जवाब

Bulletin 2020-09-18

Views 36

नवजात बच्चे का शव पिछले पांच दिनों से अस्पताल की मर्चुरी में रखकर भूलने और अभी तक उसका पोस्टमार्टम भी नहीं होने के मामले में अब मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। बच्चे के शव का वीडियो वाइरल होने के बाद अस्पताल में जैसे हड़कंप सा मच गया, वही अस्पताल के जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। पुरे मामले में इंदौर कमिश्नर के निर्देश पर एसआइटी की टीम ने एमवाय अस्पताल और मरचुरी रूम का दौरा किया और असिस्टेंट कमिश्नर रजनीश सिंह एसडीएम आलोक खरे नोडल अधिकारी अमित मालाकार एमवाय के कर्मचारियों से पूछताछ की। बाद में मीडिया से बात करते हुए असिस्टेंट कमिश्नर रजनी सिंह ने कहा कि स्टाफ की लापरवाही के चलते न तो पुलिस को सूचना दी गई और ना ही बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। एसआईटी की टीम कमिश्नर पवन शर्मा को एमवाय अस्पताल की इस लापरवाही के सम्बंध में बंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश करेगी। वही मामले में मानव अधिकार आयोग ने भी 4 सप्ताह में जवाब मांगा है। लापरवाही सामने आने पर जिम्मेदारों पर गाज गिरने की उम्मीद भी की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS