Coronavirus Vaccine: अंतरराष्ट्रीय संस्था oxfam ने study करके बताया है कि पूरी दुनिया की कुल 13 फीसदी आबादी वाले अमीर देशों (Rich Countries) ने COVID-19 Vaccine के 50 फीसदी से ज्यादा हिस्से को खरीद कर अपने स्टॉक में रख लिया है। इस बीच एक दुखद खबर सामने आई है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती (BJP MP Ashok Gasti) का निधन हो गया है। गास्ती कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
#CoronaVaccine #Covid19Vaccine #Covid19India