After the revelations of Riya Chakraborty, there is a ruckus in Bollywood over the drugs connection. So at the same time, the controversy has started in Jaya Bachchan's statement of 'piercing the plate' in Parliament. Some celebrities have come in support of Jaya Bachchan and there are others who are criticizing her on this statement. Meanwhile, Ranvir Shorey has also responded by tweeting this statement.
रिया चक्रवर्ती के खुलासे के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जहां बवाल जारी है। तो वहीं अब संसद में जया बच्चन के 'थाली में छेद' करने वाले बयान पर भी विवाद शुरु हो गया है। कुछ सिलेब्रिटीज जया बच्चन के सपोर्ट में आ गए हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो इस बयान पर उनकी आलोचना कर रहे हैं। इस बीच रणवीर शौरी ने भी ट्वीट करके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
#RanveerShorey #BollywoodDrugConnection #SushantSinghRajputCase