Sportradar AG, a firm that supplies sports integrity solutions and sports data products, on Thursday announced that it has entered into an agreement with the Board of Control for Cricket in India to support the board's anti-corruption unit in monitoring and safeguarding the integrity of matches during the Indian Premier League this season.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के दौरान अगर कोई सट्टेबाज़ सट्टेबाज़ी के बारे में सोच रहा है तो उसे सतर्क हो जाने की जरुरत है। बीसीसीआई ने 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान सट्टेबाजी से जुड़ी अनियमितताओं का पता लगाने के लिये स्पोर्टराडार के साथ करार किया है। दरअसल भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण आईपीएल का 13वां सीजन इस बार यूएई में खेला जाना है। तो वही आईपीएल में सट्टेबाज़ों पर नकेल कसने के लिए BCCI भी तय्यर है, BCCI ने इस बार सट्टेबाज़ों पर नज़र रखने के लिए ब्रिटेन की कंपनी स्पोर्ट्सराडार को जिम्मेदारी दी है।
#IPL2020 #Sportradar #BCCI