औरैया। जिला मजिस्टे्रट अभिषेक सिंह द्वारा जिले में लोक व्यवस्था, शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न अपराधों में लिप्त जिले के दो अपराधियों को जिला बदर किया गया है। इसके अलावा जिला मजिस्ट्रेट ने एक अपराधी को सम्बन्धित थाने में 6 माह तक हाजिर के आदेश दिये।जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये इशरार थाना अजीतमल, सत्य नारायण थाना दिबियापुर को 6 माह के लिए जिला औरैया एवं उसकी सीमाओं निष्कासित करने के आदेश दिए। इसके अलावा जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुज यादव को बिधूना थाने में 6 माह तक प्रत्येक माह के प्रत्येक सप्ताह के रविवार को सांय 6 बजे तक उपस्थित होने का आदेश दिया।