सुदर्शन टीवी के UPSC Jihad कार्यक्रम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा की आप किसी एक समुदाय को निशाना नहीं बना सकते। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने सुदर्शन टीवी (Sudarshan TV) के मुस्लिम समुदाय के लोगों के सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करने से जुड़े कार्यक्रम 'यूपीएससी जिहाद' पर सख़्त एतराज़ जताया और फिर इसके प्रसारण पर रोक लगा दी।
#SudarshanTV #SureshChavhanke #UPSCJihad