गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उघड़पुर बाजार में देर शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने बेखौफ बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाई भूपेंद्र सिंह उर्फ टिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारों की तलाश में जुट गई है ।
खबर सुल्तानपुर से है जहां गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उघड़पुर बाजार में बाइक सवार तीन बदमाशों ने बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाई भूपेंद्र सिंह टिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने बताया कि दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है । हमलावरों की तलाश में पुलिस की चार टीमें दबिश डालने का काम कर रही हैं । पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल में मर्च्युरी पहुंच कर परिजनों को भरोसा दिलाया कि हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। व्यवसाई भूपेंद्र सिंह उर्फ टिंकू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी । लेकिन परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष पहुंच गए थे । जहां पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
भूपेंद्र सिंह उर्फ रिंकू की मौत की खबर सुनते ही उनके समर्थकों की भारी भीड़ जिला अस्पताल में एकत्रित हो गई । तनाव के चलते जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी ।जिला अस्पताल में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज नगर क्षेत्र अधिकारी समेत पुलिस के समस्त अधिकारी मौजूद थे।परिजनों के अनुसार मृतक भूपेंद्र सिंह के भाई बृजेंद्र सिंह को अप्रैल 2019 में इन्हीं हमलावरों के द्वारा गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई थी । जिस मामले में पुलिस ने अभी 4 दिन पूर्व आरोपी आदर्श पांडे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था, आरोपी आदर्श पांडे का पैर में पुलिस की गोली से घायल भी हो गया था।आदर्श पांडे के गिरफ्तारी के बाद आरोपी पक्ष भूपेंद्र सिंह पर पैरवी न करने का दबाव बना रहे थे। जिसके चलते यह घटना हुई ।