करण जौहर जैसे पार्टीबाजों पर क्यों ना आए जांच की आंच? करण जौहर के घर में 'उस रात' क्या हुआ था? क्या करण जौहर की पार्टी की होगी जांच? इस मुद्दे पर एक्ट्रेस मानवी तनेजा ने कहा, पूरा बॉलीवुड तो नहीं, लेकिन कुछ लोग ड्रग्स लेते हैं. जब तक आरोप सिद्ध नहीं हो जाता है तब तक मैं किसी का नाम नहीं ले सकती. हां, जो लोग इस मामले में बॉलीवुड को बदनाम कर रहे हैं वो गलत है लेकिन जांच तो होनी ही चाहिए. जया जी ने रविकिशन की बात को ठीक से सुना नहीं था. क्योंकि जो आउटसाइडर होते हैं उनका कोई गॉडफादर नहीं होता है उन्हें अपनी राहें खुद चुननी पड़ती हैं.#InvestigateKaranJohar #DeshKibahas