17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को गाजीपुर की बीजेपी इकाई स्वच्छता सप्ताह के रूप में माना रही है। ऐसे में आज नगरपालिका परिषद गाजीपुर के द्वारा प्रधानमंत्री के 70वां जन्मदिन को शहर के 70 जगहों पर एक साथ सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में बीजेपी जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, सदर विधायक संगीता बलवंत, पूर्व नगरपालिक परिषद के चेयरमैन विनोद अग्रवाल समेत नगरपालिका परिषद गाजीपुर की चेयरमैन सरिता अग्रवाल खुद अपने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई करते नजर आए। जो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। दरअसल एक तरफ प्रधानमंत्री के जन्मदिन को स्वच्छता सप्ताह के रूप में माना रहे है। तो वहीं दूसरी तरफ जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए साफ सफाई के साथ ही लोगों को जगरूक करने के भी काम किया जा रहा है। बातचीत के दौरान नगरपालिका परिषद की चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को स्वच्छता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। साथ कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों को इससे बचाव करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। वहीं पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन को मनाया जा रहा है। नगरपालिका परिषद में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 14 सितंबर से लगातार शहर में स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के 70वां जन्मदिन को नेत्र शिविर लगाकर 70 चश्मा लोगों को दिया गया, 70 विकलांगों को किट दिया गया और आज नगर में एक साथ 70 जगहों पर सफाई अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ बनाने के साथ ही लोगों को कोरोना को लेकर साफ सफाई के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। बता दें कि जिले में लगातार कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़ रही है। ताजा मामले की बात की जाय तो 34 सौ से ज्यादे कोरोना मरीज रहे है। जिनमे से अभी भी 19 सौ से ज्यादे कोरोना के एक्टिव मरीज है।