Suresh Raina's reaction on nabbing 3 criminals in connection of Attack on relatives | वनइंडिया हिंदी

Views 34

Three members of the gang that murdered members of cricketer Suresh Raina's family in Punjab's Pathankot last month, during a reported robbery, have been arrested, Chief Minister Amarinder Singh said Wednesday, as he declared the case solved. Suresh Raina lost his uncle and his cousin Kaushal Kumar in the attack.

पंजाब पुलिस ने बुधवार को बताया कि भारतीय क्रिकेट सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर हमले और मर्डर की गुत्थी सुलझा ली गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पंजाब पुलिस के डीजी ने बताया कि इस मामले में 11 आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश हो रही है, उस दिन कुछ लोगों ने रैना के बुआ-फूफा के सोते हुए परिवार पर हमला किया था, इसमें उनके फूफा अशोक कुमार, जो कॉन्ट्रैक्टर थे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी, उनके बेटे कौशल कुमार की 31 अगस्त को अस्पताल में मौत हो गई थी, वहीं उनकी पत्नी आशा रानी अभी भी बहुत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. घटना में दो और लोग घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर अपने ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए गिरफ्तारी पर बयान दिया है।

#SureshRaina #SureshRaina'sUncle #PunjabPolice

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS