शाहजहांपुर- कलान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिछोला के मजरा बहेलियां नगला में बुधवार सुबह दस बजे एक झोपड़ी में गैस सिलेंडर से हो रहे रिसाव के चलते आग लग गई। कुछ लोग सुबह बाहर से आए हुए थे उनके लिए चाय बनाने जा रहे 65 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र छत्रपाल व 25 वर्षीय बेटा सतीश झोपड़ी के अंदर चाय बना रहे थे! तभी अचानक गैस सिलेंडर के रिसाव होने पर आग ने पूरी तक जोपड़ी को की चपेट में ले लिया, आग लगते ही ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। आग से घर में रखे कपड़े गद्दा, रजाई व एक झोपड़ी में भरा भूसा, 5 कुंटल गेहूं जलकर राख हो गए, लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही तेज धुआं घर में फैल गया। इसके बाद आग की लपटे उठने लगी। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। झोपड़ी के अंदर बैठे भूरे निवासी बहेलियां नगला, कुलदीप पुत्र अंतराम, पूरी तरह से आग में गिर गए और बुरी तरह झुलस गए। जबकि ओमप्रकाश हल्के झुलस गए।