Bharatiya Janata Party National President JP Nadda held a press conference on this issue on Wednesday. He said that the Modi government is working for the welfare of farmers, Nadda said that these new efforts of the government will benefit the farmers a lot. JP Nadda said that all these three ordinances are very far-sighted, so we are bringing them in the form of a bill in Parliament and are going to pass. Nadda said that all these three bills are very beneficial for increasing investment in agriculture.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की भलाई के लिए काम कर रही है नड्डा ने कहा कि सरकार के इन नये प्रयासों से किसानों को बहुत फायदा मिलेगा. जेपी नड्डा ने कहा कि ये तीनों ही अध्यादेश बहुत दूर-दृष्टि वाले हैं, इसलिए हम इन्हें बिल के रूप संसद में ला रहे हैं और पास कराने जा रहे हैं. नड्डा ने कहा कि ये तीनों ही बिल कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी हैं.
#AgricultureOrdinance #JPNadda #oneindiahindi