राजस्थान के कोटा जिले में करीब 40 लोगों से भरी नाव के चंबल में डूब जाने से बड़ा हादसा हो गया है.... बुधवार सुबह हुए इस हादसे के बाद वहां लोगों की चीक पुखार मच गई... मंजर ऐसा था कि चारों ओर लोग पानी में दिखाई दे रहे थे.. बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे बचाव दल ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. जबकि 14 लोग अभी भी लापता हैं...
#KOTA #BOATSANK #CHAMBALRIVER