मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र में फोन पर महिला नर्स को दोस्ती के जाल में फंसाने के बाद एक युवक ने सोमवार को घर छोड़ने के बहाने महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। कार में महिला को अगवा करके युवक और उसके दो दोस्तों ने महिला के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद आधी रात को उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भावनपुर निवासी विवाहित महिला गढ़ रोड स्थित एक नर्सिंग होम में नर्स है।