मकान में नकली शराब बनाने की सामग्री जब्त, एक गिरफ्तार
जोधपुर.
आबकारी निरोधक दल पश्चिम ने विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत मंगलवार को चोखां के नयापुरा में ठेंगड़ी नगर स्थित मकान में दबिश देकर नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के साथ शराब से भरे दो कार्टन जब्त किए। एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
आबकारी सूत्रों के अनुसार ठेंगड़ी नगर निवासी अर्जुनसिंह के मकान में अवैध शराब व नकली शराब बनाए जाने की सूचना मिली। आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी नीतिन दवे के नेतृत्व में मकान में दबिश दी गई। तलाशी लेने पर शराब के पव्वों के २८१०० ढक्कन, शराब की बोतलों के ५००० ढक्कन, ४७०५० लेबल, टेप रोल व शराब से भरे दो कार्टन जब्त किए गए। मौके से मूलत: झिनझिनयाला गांव निवासी अर्जुनसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह को आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।