IPL 2020 : MS Dhoni's 3 records unlikely to be broken anytime soon | Oneindia Sports

Views 208

The 13th edition of the Indian Premier League (IPL 2020) is set to get underway from September 19, with the finals being played on 8th November in UAE. Like each and every season in the past CSK Skipper Mahendra Singh Dhoni will want to perform extraordinary for his fans. Over the years Dhoni has made many records but there are few which is not likely to break in near future.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 इस बार UAE में 19 सितंबर से खेला जाएगा, IPL के इस सीजन को जीतने का ख्वाब लिए तमाम टीमें जीतोड़ मेहनत में जुटे हैं। इस बार आईपीएल में वैसे तो कई खिलाड़ियों पर फैंस की नज़र होगी लेकिन एक नाम ऐसा भी है जिसे फैंस काफी समय से मैदान पर उतरते देखना चाहते हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की। पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और अभी हाल ही में वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं ऐसे में फैंस उनको खेलते हुए बेसब्री से देखना चाहते हैं। धोनी भी शानदार प्रदर्शन कर अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहेंगे। वैसे धोनी ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है वो CSK को 3 बार खिताब भी दिला चुके है उनके नाम कई रिकार्ड्स हैं ऐसे में आज हम आपको धोनी के वो 3 रिकार्ड्स बताते हैं जिसे तोडना लगभग नामुमकिन सा लगता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS