शारीरिक शिक्षक अनुदेशक ग्रेड सेकंड और थर्ड की भर्ती किये जाने की मांग

Patrika 2020-09-15

Views 48

बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
राजस्थान विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन

दी आंदोलन की चेतावनी


शारीरिक शिक्षक भर्ती की जाने की मांग को लेकर आज बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया | उन्होंने शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शारीरिक शिक्षकों की भर्ती शुरू किए जाने की मांग की| बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों का कहना था कि यदि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे | उनका कहना था कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार शारीरिक शिक्षकों के वर्तमान में प्रारंभिक शिक्षा में ग्रेड थर्ड के 3517 और माध्यमिक शिक्षा ग्रेड सेकंड के 660 और ग्रेड थर्ड में 1676 पद खाली पड़े हैं । इसके बाद भी सरकार इन पदों पर भर्ती नहीं कर रही। बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने कहा 25 दिसंबर 2019 को शिक्षा विभाग में कुल 34000 पदों की भर्ती की घोषणा की गई थी , जिसमें 31000 पद और 3000 कक्षा का पद शामिल हैं, लेकिन शारीरिक शिक्षकों का कोई पद शामिल नहीं है । उन्होंने सरकार पर शारीरिक शिक्षकों के साथ दोहरा व्यवहार करने का आरोप भी लगाया । उनका कहना था कि शारीरिक शिक्षक शिक्षा विभाग का ही एक अंग हैं,लेकिन सरकार उनके साथ फिर भी दोहरा व्यवहार कर रही है और उनकी अवहेलना कर रही है । बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने कहा कि जब जब जब कांग्रेस ने सत्ता संभाली है तब तक शारीरिक शिक्षकों को विद्यालय में महत्वपूर्ण स्थान देते हुए सेकंड और थर्ड ग्रेड की भर्ती की । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही शारीरिक शिक्षक अनुदेशक ग्रेड सेकंड और थर्ड की भर्ती की जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ । उन्होंने सरकार से मांग की कि रिक्त पदों की अनुशंसा लेकर जल्द से जल्द सेकंड ग्रेड और थर्ड ग्रेड शारीरिक शिक्षक अनुदेशक की भर्ती की जाए ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS