In the country's capital Delhi these days, there is a ruckus on the slums near the railway track. About 48 thousand slums are to be removed from the railway track, on which Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has assured the slum dwellers. Delhi CM addressed the assembly on this issue on Monday and said that as long as your son and your brother are alive, your slum will not be removed.
देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों रेलवे ट्रैक के पास मौजूद झुग्गियों पर बवाल मचा हुआ है. रेलवे ट्रैक के पास से करीब 48 हजार झुग्गियां हटाई जानी हैं, इसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी वालों को भरोसा दिलाया है. दिल्ली सीएम ने इस मसले पर सोमवार को विधानसभा को संबोधित किया और कहा कि जब तक आपका बेटा और आपका भाई जिंदा है, आपकी झुग्गी को नहीं हटाया जाएगा.
#CMArvindKejriwal #DelhiJhuggi #DelhiAssembly