Pakistan cricket board asks all player to pay for their initial Covid-19 tests|Oneindia Sports

Views 1

The PCB has asked around 240 players, officials and other stakeholders, who will take part in the National T20 Championship later this month, to pay for their initial Covid-19 tests. The Board has made it mandatory for everyone appearing in the National event to return two negative Covid-19 tests before they are cleared to play in the tournament, starting September 30 in Rawalpindi and Multan.

पाकिस्तान क्रिकेट तंगी की हालत में है. यही वजह है कि खिलाडियों को कहा गया है कि वो खुद से कोरोना टेस्ट करवाएं और खुद से ही पैसा दें. इसमें पीसीबी कुछ न करने वाला है. ये पहली मर्तबा है जहाँ सुनने को मिल रहा है कि बोर्ड पैसा नहीं देगा. बल्कि खुद ही खिलाड़ी अपने जेब से पैसा लगाएंगे और खुद ही कोरोना टेस्ट जाकर करवाएं. गौरतलब है कि पाकिस्तान में इस महीने के आखिर में नेशनल टी20 चैंपियनशिप की शुरुआत हो रही है. इस टी20 चैंपियनशिप में खेलने वाले खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और इससे जुड़े लोगों के कोविड 19 टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

#PCB #BabarAzam #Cricket

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS