झुंझुनूं। क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को राजस्थान से पकड़ा है जबकि तीसरे आरोपी युवक की तलाश जारी है। ये आरोपी पंजाब के पठानकोट जिले माधोपुर के पास गांव थारिपाल में लूट व हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा के पास गांव सुल्ताना के एक खेत में आकर छिप गए थे।