सासाराम। बिहार के सासाराम जिले में नाल्को के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के खाते से 40 लाख रुपए उड़ा लिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। बताया जाता है कि सासाराम के एक्सिस बैंक में नेशनल एलमुनियम लिमिटेड कंपनी में उड़ीसा के कोरापुट से सेवानिवृत्त हुए मैनेजर प्रकाश चंद्र अखौरी के खाते से यह भारी रकम उड़ाई गई है।