जहां एक तरफ योगी सरकार हर घर पानी और बिजली बहुचाने की बात करती है तो दूसरी तरफ जिला हमीरपुर के ग्राम जलालपुर, भेडी, और मशीदन में पानी को लेकर हाहाकार मची हुई है
जी हां मामला जिला हमीरपुर के सरीला क्षेत्र का है जहां पर पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है ग्राम भेडी में पानी की टंकी भी होने के बावजूद भी तीन दिन से पानी आया, ग्राम भेडी में सरकारी ट्यूबवेल लगा हुआ है जिससे ग्राम भेडी,जलालपुर, और मशीदन के लिए पानी लाइन द्वारा सप्लाई किया जाता है लेकिन ट्यूबवेल खराब होने के कारण तीन दिन से लोगो तक पानी नहीं पहुंच रहा,ट्यूबवेल खराब होने की सूचना आला अधिकारियों को भी दी गई लेकिन तीन दिन हो गए किसी भी अधिकारी ने मामले में संज्ञान नहीं लिया ।