झांसी में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां बस में बैठे एक यात्री का सिर धड़ से अलग हो गया। यह सनसनीखेज घटना रकसा थाना क्षेत्र के सेमरी टोल प्लाजा पर हुई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बस टोल प्लाजा पर टोल भरने के लिये रुकी थी। बस के चलते ही यात्री का सिर सीमेंट के पिलर से टकराया और सिर काटकर गिर गया।जानकारी के मुताबिक जब बस टोल प्लाजा पर रुकी थी तो यात्री सिर खिड़की के था बाहर। जैसे ही टोल भरने बाद बस आगे बढ़ी, यात्री का सिर सीमेंट के पिलर से टकरा गया और काटकर वहीं गिर गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद बस में बैठे अन्य यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।